Search
Close this search box.

मूसलाधार बारिश में ढहा जर्जर मकान, मलबे में दबकर बेटे की मौत, माता-पिता घायल

Share:

मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी मलवा हटवाते

जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते शुक्रवार को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पुराना दो मंजिला मकान ढह गया। मकान के मलबे में एक परिवार के तीन लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला, पुत्र व पति को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां बेटे की मौत हो गई।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एसआईसी स्कूल के सामने न्यू रायगंज में पहाड़िया के पास राजाराम रायकवार पत्नी भगवती और पुत्र सुरेश के साथ रहते हैं। पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से देर रात इनका दो मंजिला मकान बीती देर रात ढह गया और तीनों मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम एवं फायर ब्रिगेड द्वारा मलबे में फंसे सभी पिता, पुत्र व पत्नी को घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां उपचार के दौरान बेटे सुरेश ने दम तोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान अफवाह यह थी कि मलबे में 5 लोग दबे हुए हैं, इसके चलते सुबह तक मकान के मलबे को सावधानी एवं सुरक्षा के साथ हटवाया जाता रहा। मलबे में कोई अन्य व्यक्ति के न मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीना अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जायजा लिया और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।

एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते एक मकान ढहने व लोगों के दब जाने की सूचना थी। सभी तीनों दबे हुए परिजनों को निकाल लिया गया है। मलबे में और कोई न हो इसके लिए पूरा मलबा सावधानी के साथ हटाया गया। आस पास के कुछ मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं। उनमें रहने वाले लोगों को बाहर निकालवाते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news