Search
Close this search box.

Jobs: बेंगलुरु के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला शहर, इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जॉब

Share:

Delhi Is The Most Employing City After Bangalore Most Jobs In These Sectors  - Jobs: बेंगलुरु के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला शहर, इन क्षेत्रों  में सबसे ज्यादा जॉब -

आईटी, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी समेत कई क्षेत्रों में कर्मचारियों की मांग से बेंगलुरु जुलाई-सितंबर तिमाही में नौकरियां देने में देश का शीर्ष शहर बनकर उभरा है। दिल्ली इस मामले में दूसरे स्थान पर है।

टीमलीज सर्विसेज की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के 95 फीसदी नियोक्ता पहले से अधिक भर्तियां करना चाहते हैं। जून तिमाही में यह आंकड़ा 91 फीसदी था। दिल्ली के 72 फीसदी, मुंबई के 59 फीसदी और चेन्नई के 55 फीसदी नियोक्ता पहले से अधिक भर्तियां करना चाहते हैं।

इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नौकरी
आईटी क्षेत्र की 97 फीसदी, ई-कॉमर्स व स्टार्टअप की 85 फीसदी, शिक्षा सेवाएं देने वाली 70 फीसदी, दूरसंचार की 60 फीसदी, खुदरा क्षेत्र की 64 फीसदी कंपनियां भर्तियां करना चाहती हैं।

आगामी तिमाहियों में और बढ़ेंगी नौकरियां : एक दशक में सभी क्षेत्रों में नए जमाने की कंपनियां सामने आई हैं। आने वाली तिमाहियों में भर्तियां बढ़कर 97 फीसदी पहुंच सकती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news