बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरूवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय (बीएचयू) परिसर में भ्रमण भी किया। इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता, गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी उनके साथ रहे।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्वयालय परिसर में श्रीमदभागवत कथा का वाचन करने आये बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण को सुनने के लिए प्रतिदिन हजारों लोग जुट रहे है। बीते बुधवार को प्रवचन के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने धर्म नगरी काशी में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
उन्होंने कथा के दौरान कहा कि काशीवासी यदि हमें दोबारा बुलाना चाहते हैं तो यहां मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगवाने की दक्षिणा दीजिए। काशीवासी संकल्प ले लेंगे तो सरकार जरूर मानेगी और यहां मांस.मदिरा की बिक्री बंद हर हाल में बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य तीर्थ स्थलों में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वृंदावन में मांस और शराब तीर्थ क्षेत्र के बाहर बिकती है। केदारनाथ में मांस और मदिरा नहीं बिकती है, क्योंकि वह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं।
उन्होंने सवाल किया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में मांस और शराब क्यों बिकती है। यहां भी तो द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा विश्वनाथ विराजते हैं। काशी में भी मांस और शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। काशी के लोग जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाएं कि यहां मांस और शराब नहीं बिकनी चाहिए। उनकी आवाज सरकार तक जरूर पहुंचेगी।
बताते चलें कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत एक धार्मिक तीर्थ स्थान है। बागेश्वर धाम में भगवान बालाजी विराजमान हैं। बागेश्वर धाम में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। माना जाता है कि जिनका समाधान बालाजी करते हैं।