अपनी समस्याओं को लेकर गुरुवार को व्यापारियों को मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह से मुलाकात की। व्यापारियों ने स्कूलों की छुट्टी के समय सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने और नई सड़क स्थित नगर निगम की जमीन पर सर्राफा कारोबारियों के लिए कॉम्पलैक्स बनाने की मांग उठाई।
संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंगल के नेतृत्व में व्यापारियों ने गुरुवार को आयुक्त सुरेंद्र सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाहर छुट्टी के बाद सड़क पर बेतहाशा जाम लग जाता है। जाम की स्थिति एक घंटे तक रहती है। इससे बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने आयुक्त को जाम से निजात दिलाने के लिए अपने सुझाव दिए। आयुक्त ने इन पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मंत्री अरविंद चौधरी, विकास गोयल, मुकेश मित्तल, अमित जैन इत्यादि उपस्थित रहें।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल भी आयुक्त सुरेंद्र सिंह से मिला। आयुक्त को ज्ञापन देकर सर्राफा व्यापारियों ने गढ़ रोड स्थित नई सड़क शास्त्री नगर में नगर निगम की जमीन पर सर्राफा व्यापारियों के लिए कॉम्प्लेक्स निर्माण कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इससे मेरठ के सर्राफा व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेगी। आयुक्त ने इस प्रस्ताव पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक, महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहें।
