हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय और हिन्दू इन्टर कॉलेज में जूनियर और सीनियर डिविजन स्तर की एनसीसी भर्ती हो गई है। एनसीसी के भर्ती प्रक्रिया में महाविद्यालय के एसडीबी प्रमाण पत्र के लिए 70, सी प्रमाण पत्र के लिए 20 और एसडब्लूबी प्रमाण पत्र के लिए 32 और सी प्रमाण पत्र के लिए 03 आवेदकों ने प्रतिभाग किया। हिंदू इन्टर कॉलेज के जेडब्लू के 20 और एसडी के लिए 50 कैडेटों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा की कड़ी निगरानी और सुरक्षा में यह सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न हुई। 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा ने कहा कि एनसीसी सेना का ही एक अंग है। जो सेना में जाने का एक सरल जरिया है। अनुशासन ही देश को महान बनाता है। भारतीय सेना अपने अनुशासन और कार्यकुशलता के दम पर ही विश्व की ताकतवर सेनाओं में जानी जाती है। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव सिंह ने छात्र सैनिक के रूप में आवेदन किए छात्र छात्राओं को अनुशासित रहते का संदेश दिया। कैडेटों को सैनिक गतिविधियों की बारीकी से जानकारी प्राप्त करने की अपील की। हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एनसीसी गतिविधि को स्वास्थ्य के लिए उत्तम औषधि बताया। इस एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, टीओ रामजी प्रसाद आदि लोग रहे।