ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम हर्षिता तिवारी को मांग पत्र सौंपा। किसानों ने बताया कि हम लोगों की भूमि ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे में हैं लेकिन क्षेत्रीय लेखपालों से आज का सर्किल रेट की जानकारी प्राप्त किया। सर्किल रेट 6 वर्ष पूर्व का लगा है जो आज भी सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है। वर्तमान सर्किल रेट के हिसाब से किसानों की भूमि ढाई करोड़ रुपए बीघा देने की मांग किया है। जबकि पूर्व सर्किल रेट के हिसाब से 60 लाख निर्धारित किया गया है। वर्तमान सर्किल रेट से हम लोगों के भूमि का मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक हम सभी किसान अपने भूमि का बैनामा नहीं करेंगे।