घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में अब तक 164.20 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर चुकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के लिए भगवान शिव को धन्यवाद देने इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी अपने दोनों प्रमुख कलाकारों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ मुंबई से सोमनाथ के लिए रवाना हो चुके हैं। अयान ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के साथ ही फिल्म के प्रचार की शुरुआत की थी और अब फिल्म के पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह सोमनाथ जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म का दूसरा हफ्ता पूरा होने के साथ ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ बनाने वाली कंपनी स्टार स्टूडियोज की तरफ से इसके दूसरे भाग ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देवा’ की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के विरोध में सोशल मीडिया पर चलाए गए बहिष्कार अभियान की फिल्म ने पहले वीकएंड में ही हवा निकाल दी थी। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक कुल 164.20 करोड़ रुपये की नेट कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। इसमें हिंदी संस्करण की कमाई सबसे ज्यादा 147.80 करोड़ रुपये रही। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने रिलीज के पहले छह दिनों में 12.75 करोड़ रुपये, तमिल संस्करण ने 3.61 करोड़ रुपये, कन्नड़ संस्करण ने तीन लाख रुपये और मलयालम संस्करण ने एक लाख रुपये की कमाई इसी अवधि में की है। फिल्म के सातवें दिन की एडवांस बुकिंग भी अपेक्षाओं के अनुरूप ही। फिल्म के दूसरे वीकएंड में अच्छा कारोबार करने की उम्मीद जताई जा रही है।

पहले वीकएंड के बाद से ही अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के आगे की कहानी पर काम शुरू होने की बातें करनी शुरू कर दी हैं। स्टार स्टूडियोज ने फिल्म के दूसरे हिस्से का आधिकारिक एलान तो नहीं किया है लेकिन इसकी घोषणा स्टूडियो फिल्म की रिलीज के दूसरे हफ्ते में कभी भी कर सकता है। अयान ने इस कहानी के दूसरे और तीसरे हिस्से की तैयारी पहले से ही कर रखी है। दूसरे हिस्से की कहानी भी पूरी तरह तैयार है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू देवा’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ में दीपिका पादुकोण की एक झलक उस समय परदे पर साफ साफ दिखती है जहां शिवा को उसकी मां पालने में दुलार रही है।


