बिधनू थाने में तैनात दो उपनिरीक्षक और एक सिपाही को कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक तेज स्वरूप सिंह ने एक पीड़ित की शिकायत पर जांच कराने के बाद बुधवार को निलम्बित कर दिया। उन्होंने अपने मातहतों को साफ संदेश दिया है कि यदि किसी भी पुलिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायतें मिलती हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक आउटर ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के कठेरूआ गांव निवासी महेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी एवं एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान शिकायत के सम्बन्ध जांच करने के बाद रिपार्ट दी। जिससे मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया मामले में दोषी उपनिरीक्षक अनूप सिंह, सौरभ और सिपाही प्रवीण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। मामले की विभागीय जांच के लिए निर्देश दिया है।