Search
Close this search box.

बारिश का पानी घुसने से ऑक्सीजन प्लांट बंद

Share:

The plant, which supplies 90 metric tons of oxygen, has been closed for  years, will it start in difficult times | सालों से बंद पड़ा है 90 मीट्रिक  टन ऑक्सीजन देने वाला

सीएचसी सोनबरसा में लगे ऑक्सीजन प्लांट में बरसात का पानी चले जाने से प्लांट में खराबी आ गई है। फिलहाल प्लांट से ऑक्सीजन नहीं बन पा रही है। सीएचसी में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय यादव ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को रखने के लिए यदि पक्की दीवाल बनाई गई होती तथा अच्छी तरह फिनिशिंग की गई रहती तो बरसात का पानी प्लांट में नहीं जाता। बताया कि प्लांट में खराबी आने की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई हैं। प्लांट बनाने वाली कम्पनी को भी अवगत करा दिया गया हैं। कम्पनी के इंजीनियरों ने खराबी को जल्द ठीक करने का भरोसा दिया है। उल्लेखनीय है कि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अपनी निधि से सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 90 लाख रुपये दिये थे। इसका लोकार्पण 30 अगस्त 2021 को हुआ था। इस प्लांट के रखरखाव के लिए भवन बनाने की जिम्मेदारी तत्कालीन बीडीओ को दी गयी थी। उन्होंने टीन शेड बना दिया था लेकिन उसे ठीक से नहीं लगान से बरसात का पानी प्लांट में चला गया है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news