
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के रोड नम्बर चार पर संजय गांधी पॉलिटेक्निक के सामने कमरौली निवासी ज्ञान लोधी के चार मंजिला मकान में मोटर साइकिल स्पेयर पार्ट्स की दुकान है, जिसमें बुधवार सुबह साढ़े सात बजे इलेक्ट्रिक सार्ट सर्किट से आग लग गई।
धुआं उठने पर जानकारी मिली। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देख कर दौड़े आसपास के लोगों ने किसी तरह बिल्डिंग के ऊपर रस्सी के सहारे चढ़कर घर वालों को रस्सी के ही सहारे घर से बाहर निकाला तब जाकर उनकी जान बची।
इंडोरामा खाद इकाई और जगदीशपुर शुकुल बाजार से आई अग्नि शमन की गाड़ियों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन घर के भीतर भरा धुआं काफी देर तक छाया रहा। हाईवे से आने जाने वालों का तांता लगा रहा।
