Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: ग्लोबल बाजार में कमजोरी के बाद सेंसेक्स 950 अंक लुढ़का, निफ्टी 17900 के नीचे

Share:

Sensex Opening Bell Global Markets Open Flat Due To Sluggishness, Sensex Up  100 Points, Nifty Crosses 17300 - Sensex Opening Bell: ग्लोबल मार्केट  सुस्ती से सपाट खुले बाजार, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर,

Sensex Opening Bell: अमेरिका में अगस्त महीने में महंगाई दर अनुमान से अधिक रहने पर अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट आई। मंगलवार को डाओ जोंस 1276 अंक गिरकर 31,105 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के लेवल पर बंद हुआ।

ग्लोबल बाजार में कमजोरी के बाद सेंसेक्स 950 अंक लुढ़क गया है, वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 17900 के नीचे आ गया है। सेंसेक्स फिलहाल 720 अंक टूटकर 59,850 अंकों पर तो निफ्टी 206 अंक टूटकर 17866 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिका में अगस्त महीने में महंगाई दर अनुमान से अधिक रहने पर अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट आई। मंगलवार को डाओ जोंस 1276 अंक गिरकर 31,105 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी में 4.32 फीसदी की गिरावट दिखी। एशियाई बाजारों में भी 2.5% की गिरावट आई।

एसजीएक्स निफ्टी 300 अंक गिरा। अमेरिका में महंगाई दर अगस्त महीने में 8.3% पर पहुंच गई। महंगाई में अपेक्षा से अधिक वृद्धि कारण फेडरल रिजर्व पहले से अधिक ज्यादा आक्रामक बढ़ोतरी कर सकता है। फेडरल रिजर्व 20-21 सितंबर की बैठक में अपना फैसला सुनाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news