15 सितम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान के दौरान जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) बेगूसराय जिले में एक लाख 75 हजार प्राथमिक सदस्य बनाएगी। मंगलवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष रुदल राय की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि जदयू समाजिक समरसता एवं भाईचारे पर विश्वास और न्याय के साथ समावेशी विकास की बात करती है। गांव-गांव जाकर नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा करते हुए सभी वर्गों को सदस्यता अभियान जोड़ना है। जिले में सात विधानसभा हैं तथा प्रत्येक विधानसभा से 25-25 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य जिला जदयू संकल्प के साथ पूरा करेगी।
जिला संगठन प्रभारी डॉ. दुर्गेश राय ने कहा कि सभी प्रखंडों एवं पंचायत में 15 सितम्बर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिस प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष सदस्यता अभियान में अच्छा काम करेंगे, उन्हें जिला में पुरस्कृत किया जाएगा। इसलिए प्रखंड अध्यक्ष पंचायत और गांव में पार्टी की विचारधारा को मानने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम करें, सदस्यता के संकल्प को चुनौती के रूप में स्वीकार कर सदस्यता अभियान में लग जाएं।
संगठन प्रभारी साधना सदा ने कहा कि पार्टी के द्वारा टोला संपर्क यात्रा चलाया जा रहा है। अनुसूचित वर्ग के मुहल्ले में पार्टी के साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं और कार्यों की चर्चा करके ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भी सदस्यता अभियान में जोड़ने का काम करें। सदस्यता अभियान के इस विशेष बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम अनुराग सिंह, रीना चौधरी, अस्मत खातून, मो. अब्दुल्ला, अरुण महतो, दिलीप कुमार, कुंदन कुमार पिंटू एवं विकास कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।