Search
Close this search box.

रिफाइनरी कल्याण केन्द्र की नाव्या बनी ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता टॉपर

Share:

प्रतियोगिता

बेगूसराय के बच्चे इन दिनों ताइक्वांडो खेल विधा में लगातार उत्कृष्ट सफलता के लिए प्रशिक्षण में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बरौनी रिफाईनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी एवं ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के 51 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रुप में मुख्य कोच नन्दु कुमार के द्वारा खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया गया। जिसमें कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी के यैलो बेल्ट में नाव्या कुमारी, साधना कुमारी, श्वेता लीना, ईशान बाला, सिद्धार्थ कुमार, कृष्ण नारायण, अधृतबनिक, अधितृत, अरमान कुमार, विवेक कुमार, आरभ शर्मा, श्रेयस राज, मानव कुमार, अंशु कुमार, उज्ज्वल कुमार, आस्था कुमारी, प्राची कुमारी, वैष्णवी कुमारी, नयना पांडेय, सौम्या रानी, अदिति कुमारी, शाकंभरी, भार्गवी, आकांक्षा कुमारी, परी कुमारी, खुशी राज साह, जिया कुमारी, दीक्षा कुमारी, अभिनव अभिजीत, संतोष कुमार, हिमांशु कुमार, श्रीकार्तिक मौर्य, आदित्य कुमार, हर्ष राज, प्रिन्स कुमार, विशाल कुमार, आरभ सिंह, चेतन, लिट्टू कुमार शामिल हुए।

जबकि ग्रीन लैंड से यैलो बेल्ट में श्रृष्टि कुमारी, सत्यम कुमार, भाग्य मणी, सत्यम कुमार, सुंदर कुमार, रघुवीर कुमार, हर्ष राज, छोटन कुमार, दिव्यांशु कुमार, शिवम कुमार, विश्वजीत कुमार, साकेत कुमार आदि ने भाग लेते हुए पंच, किक, सेल्फ डिफेंस, बेसिक, कार्ड बोर्ड ब्रेकिंग इत्यादि में सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक श्याम कुमार राज के निर्देशन में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया, इसके बाद ग्रेडिंग की गई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू सचिव भोगेंद्र कमल, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, मिडिया प्रभारी वागीश आनंद, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक मो.फुरकान एवं जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार आदि ने बधाई दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news