आम आदमी पार्टी ने प्रेस का जारी बयान में वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहाकि शादाब शम्स का बयान अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा करता है। आज राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उनका यह कहना की पिरान कलियर क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बना हुआ है। मामला सरकार और पुलिस के संज्ञान में है। फिर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई।
उन्होंने कहाकि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह है और प्रतिवर्ष लाखों जायरीन यहां आते हैं। यह जायरीनों का अंतरराष्ट्रीय केंद्र है। ऐसे में उनका यह बयान केवल अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाला है और धार्मिक उन्माद फैलाकर नफरत फैलाने वाला बयान है। उन्होंने कहाकि यदि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इतने ही गंभीर हैं तो अपनी सरकार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाते।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की भाजपा सरकार में नशा वृत्ति, वेश्यावृत्ति फल-फूल रही है। त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में 11 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, जिसमें भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया की भाजपा पूरा चुनाव धनबल, बाहुबल और शराब बल पर जीतना चाहती है। उन्होंने कहाकि भाजपा हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करती है। जनता के सरोकारों से इसका कोई लेना-देना नहीं। शराब कांड में मृतक आश्रित को अभी तक सरकार द्वारा कोई मुआवजा ना देना सरकार की संवेदनशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।