Search
Close this search box.

बमबाजी की घटना के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ छापेमारी

Share:

Prayagraj

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में बमबाजी की घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार दोपहर हॉस्टल पर रेड डाल दी है। हास्टल को पूरी तरह से खाली कराए जाने की योजना है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात हैं। कुछ दिन पहले मुस्लिम हॉस्टल में ताबड़तोड़ बम बाजी से अफरा तफरी मच गई थी। बताया गया कि मुस्लिम हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों के ऊपर हमला करने की नियत से बाहर से बदमाश आए हुए थे उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी।  पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। आशंका जाहिर की जा रही है कि हॉस्टल के आपराधिक गतिविधियों में संचालित की जा रही हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में जारी रेड को रुकवाया। रेड के दौरान कुछ ऐसे छात्र मिले जो विश्वविद्यालय के नियमित छात्र हैं, लेकिन उन्होंने हॉस्टल का शुल्क जमा नहीं किया था। ऐसे छात्रों को 3 दिन का समय दिया गया है और जिन छात्रों का हॉस्टल में कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें हॉस्टल छोड़कर जाने के लिए कहा गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news