करेली में दर्ज किशोरी के अपहरण मामले की विवेचना में गजब खेल हुआ। आरोपी को जेल भेजने के बाद मुकदमे से उसका नाम ही निकाल दिया गया। चौंकाने वाली बात यह कि मुख्य आरोपी का नाम निकालने वाले विवेचक ने उसके माता-पिता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। करेली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। 29 अगस्त को शाम पांच बजे वह घर से कोचिंग के लिए निकली और फिर नहीं लौटी। बहुत तलाशने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। 30 अगस्त को पिता ने करेली थाने में मोहल्ले के ही एक युवक पर बेटी को अगवा करने और उसके माता-पिता के खिलाफ गालीगलौज व धमकी देने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी।
आरोप लगाया कि युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया। इसकी शिकायत करने पर उसके माता-पिता ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एक सितंबर को यानी मुकदमा दर्ज होने के तीसरे ही दिन पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। लेकिन कोर्ट में बयान के दौरान किशोरी ने खुद के अपहरण के आरोप को गलत बता दिया।
हालांकि, इस मामले में अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सीओ कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसा कुछ है तो समीक्षा की जाएगी। लापरवाही की बात सामने आई तो उचित कार्रवाई की जाएगी।