अभिनेत्री उषा नाडकर्णी मराठी के साथ हिंदी धारावाहिकों और फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जानी जाती हैं। उषा को दर्शक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन मां के रूप में भी जानते हैं। अभिनेत्री साल 1979 से फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ रही हैं। उषा ने मशहूर टीवी शो पवित्र रिश्ता में सविता देशमुख के किरदार से खास पहचान मिली है। आज वह अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए इस खास मौके पर उनसे संबंधित कुछ बातें जानते हैं-
13 सितंबर 1946 को जन्मी उषा नाडकर्णी ने अपनी मराठी फिल्म ‘सिंहासन’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिनेत्री ने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी खूब काम किया। साल 1987 में उन्होंने फिल्म ‘सड़क छाप’ में एक अंधी औरत की भूमिका निभाई थी, जिसमें दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था। इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार काम मिलता चला गया।
उषा को हिंदी में पहचान टीवी शो पवित्र रिश्ता की वजह से मिली थी। इस सीरियल में एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के साथ नजर आईं थीं। उनको दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। सविता देशमुख के किरदार के लिए उषा नाडकर्णी को ‘बेस्ट ईविल सास’ का अवॉर्ड भी मिला था। जब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ तो वह काफी भावुक हो गई थीं और कहा था कि ‘मेरा मानव (सुशांत सिंह राजपूत) हमेशा मेरे दिल में ही रहेगा उसे मेरे दिल से कोई भी नहीं निकाल सकता है’।
साल 1990 में फिल्म ‘वास्तव’ में भी उषा नाडकर्णी ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के दोस्त डेढ़ फुटिया की मां का रोल किया था। उनके इस किरदार को दर्शखों का खूब प्यार मिला था। उषा नाडकर्णी फिल्म ‘गुंडाराज’ में अजय देवगन, काजोल और अमरीश पुरी के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।