बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड का बुरा हाल, तो साउथ की फिल्मों का जलवा कायम था। वहीं, इस शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड की डूबती नैया को सहारा मिल गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया था और अभी भी उसकी कमाई जारी है। इसके अलावा साउथ की फिल्में भी टिकट खिड़की पर बढ़िया कमाई कर रही हैं। तो चलिए बताते हैं आपको मंडे टेस्ट में बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने बाजी मारी…
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शुरुआत से ही बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म ने पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये कमाए, तो दूसरे दिन 42.41 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने 45.66 करोड़ का कलेक्शन किया और सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो इसने 16.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में फिल्म चार दिनों में 141.29 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है।
सीता रामम
हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित ‘सीता रामम’ को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीं, 30 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म काफी पहले ही अपनी लागत भी निकाल चुकी है। फिल्म जल्द ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने वाली है। अब यह फिल्म अमेजन प्राइम पर भी स्ट्रीम कर रही है।
कोबरा
चियान विक्रम की फिल्म ‘कोबरा’ को 100 करोड़ की लागत से बनाया गया था। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। ओपनिंग डे पर 17 करोड़ के कारोबार से शुरुआत करने वाली ‘कोबरा’ अभी दो हप्ते बाद अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई है। फिल्म ने अभी तक करीब 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
कार्तिकेय 2
निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर ‘कार्तिकेय 2’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 116 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं, सोमवार के शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने 20 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आए थे।