हरियाणा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की आम सभा
बैठक में हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चुनावों बारे हुई चर्चा
हरियाणा कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा की बिक्री को जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करार दिया है। इस संबंध में एसोसिएशन ने बैठक करके दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री पर चिंता जताई। एसोसिएशन की आम सभा की बैठक सोमवार को हिसार युनिट की ओर से की गई जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान सतीश विज ने की जबकि संचालन राज्य महासचिव करतार सिंह मक्कड़ ने किया।
बैठक में एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतीश विज व राज्य महासचिव करतार सिंह मक्कड़ ने कहा कि दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री की आड़ में बड़े घराने दवा व्यवसाय पर कब्जा जमाने के प्रयास में हैं। बैठक में सरकार से दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री रोकने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन से दवा का गैर कानूनी रूप से व्यापार हो रहा है, जिसको बंद किया जाना चाहिए। दवा के प्रयोग व परहेज के बारे में कैमिस्ट ही बेहतर तरीके से बता सकता है। ऑनलाइन दवा बेचने वाले इसके बारे में कुछ भी सहयोग नहीं कर सकते। ऐसे में ऑनलाइन दवा की बिक्री आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
बैठक में हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चुनावों बारे भी विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया गया कि एसोसिएशन जो पैनल फाइनल करेगा, उस पैनल का सभी सदस्य साथ देकर फार्मेसी काउंलिस की सभी सीटों पर अपने सदस्यों को विजयी बनाकर काउंसिल में चल रहे भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा और कैमिस्टों की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। बैठक में हिसार यूनिट के प्रधान तेजेन्द्रपाल सिंह, उपप्रधान संजय सेहरा व उरिंदर सचदेवा, सचिव हरिकृष्ण खन्ना, कैशियर सतीश सेहरा, राजकुमार पाहवा, भूपेंद्र मदान व रमेश कालरा सहित प्रदेश भर से एसोसिएशन सदस्यों ने भाग लिया।