Search
Close this search box.

ज्ञानवापी पर आए फैसले को लेकर पुलिस ने किया मार्च व संवाद, शांति की अपील

Share:

कुशीनगर:ज्ञानवापी पर आए फैसले को लेकर पुलिस ने किया मार्च व संवाद, शांति बनाए रखने की अपील

ज्ञानवापी मामले पर बुधवार को जिला न्यायालय वाराणसी के आए एक निर्णय के दृष्टिगत कुशीनगर पुलिस सतर्क हो गई। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में किया गया रूट मार्च कर पुलिस बल ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने की अपील किया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में पुलिस अधिक्कारियों ने पुलिस व पीएसी बल के साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मार्च किया।

एसपी ने बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की व्यवसायी, वरिष्ठजन, आम जनमानस सहित विभिन्न धर्मावलम्बियों से संवाद करते हुए बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाने अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा। न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखें। रूट मार्च के दौरान रास्ते में मिलने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद कर विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी देते हुए सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक तथा उन्हे प्रोत्साहित भी किया गया।

सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद कुशीनगर में सघन चेकिंग की जा रही है साथ ही साथ सम्पूर्ण जनपद में सम्बन्धित पुलिस उच्चाधिकारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में रूट मार्च करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news