Search
Close this search box.

आगामी कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की बैठक

Share:

12 सितंबर प्रयागराज, आगामी कुंभ की तैयारियों को लेकर माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मेला अधिकारी कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था, वित्त का समुचित उपयोग, ट्रैफिक मूवमेंट तथा मैनेजमेंट प्लान, विभिन्न अधिकारियों की तैनाती, रेलवे व रक्षा समन्वय समिति का गठन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना सहित अनेक कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का दिव्य और भव्य कुंभ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहा और आने वाला 2025 का महाकुंभ का मेला उससे भी ज्यादा स्वच्छता, सुरक्षा, सांस्कृतिक दिव्यता , एवं भव्यता की दृष्टि से एवं धर्मगुरुओं,अतिथियों, कल्पवासियों की व्यवस्था की दृष्टि से सुंदर और बेहतर हो इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है बैठक में सांसद केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ,पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, प्रवीण पटेल ,पीयूष रंजन निषाद, वाचस्पति, गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, एमएलसी निर्मला पासवान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ,जिला अध्यक्ष गंगा पार अश्वनी दुबे , राजेश केसरवानी, पार्षद किरन जायसवाल, राजू पाठक, राजन शुक्ला ,रामलोचन साहू , उपस्थित रहे

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news