महाराष्ट्र के उद्योगमंत्री उदय सामंत को रिफाइनरी विरोधी संगठन के नेता नरेंद्र जोशी ने पुलिस प्रशासन के सामने जलाने की धमकी दी है। नरेंद्र जोशी ने यह धमकी रविवार को रत्नागिरी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी है। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी उपस्थित थे।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रत्नागिरी जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित कुमार गर्ग ने उदय सामंत से चर्चा करने के बाद संबंधित वक्तव्य मामले की जांच के आदेश दिए हैं। नरेंद्र जोशी के इस वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोंकण में रिफाइनरी का विरोध कर रहे रिफाइनरी विरोधी संगठन के सचिव नरेंद्र जोशी ने कहा, रिफाइनरी का विरोध करने के लिए हमारे और हमारी माताओं और बहनों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे। अपराध दर्ज करते समय थोड़ा सोचें, हम आतंकवादी नहीं हैं। हम आतंकवादी नहीं हैं। नरेंद्र जोशी ने कहा कि जब हम मुंबई में होते हैं तो गांव में हमारे खिलाफ अपराध दर्ज किए जाते हैं। आप किस आधार पर अपराध दर्ज करते हैं? कुछ तर्क होना चाहिए। केस इसलिए दर्ज होते हैं, क्योंकि कोई मंत्री ऐसा कहता है। हम उस उदय सामंत को जला देंगे। हम अपने गांव, अपनी जगह, अपना भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। हमें चाहिए हमारी पावन पंचकृष्णी, कोई हमारी पंचकृष्णी में पैर रखे तो हम उसका पैर तोड़े बिना नहीं रहेंगे। नरेंद्र जोशी ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा, ”नरेंद्र जोशी इस आंदोलन में पहली गोली अपने सीने पर लेंगे लेकिन वह इस परियोजना को होने नहीं देंगे।”
उदय सामंत ने कहा कि कोंकण में रिफाइनरी विरोधी संगठन के नरेंद्र जोशी का वक्तव्य बहुत ही क्षोभपूर्ण है। इसलिए उन्होंने इस संबंध की गहन छानबीन किए जाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।