बीएनएमयू द्वारा आगामी 16 सितंबर को सिंडिकेट की बैठक बुलाने की घोषणा का सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने सराहना की है।उन्होनें कहा है कि लगातार आवेदन देकर मासिक सिंडिकेट कराने की मांग करता रहा। उसके बाद पिछली बैठक के चार महीने बाद बैठक बुलाई जा रही है लेकिन इसे सीनेट, सिंडिकेट के निर्णय के आलोक में समय पर हर माह कराना सुनिश्चित किया जाए।
कैप्टन गौतम कुमार ने कहा कि सिंडिकेट की बैठक होने से जहां विश्वविद्यालय में पूर्व की बैठक के फैसलों को पूरा करने का दबाव रहता है। वहीं नए बिंदुओं पर तैयार रहना होता है।सच्चे अर्थों में लगातार व समय पर सिंडिकेट बैठक से मामले तेजी से निपटने से भ्रष्टाचार की संभावना कम रहती है।यह बैठक बीएनएमयू को ट्रैक पर लाने वाली और नई योजनाओं व संकल्प के साथ आगे बढ़ने वाली होगी।इसका हर सम्भव प्रयास होगा। बीएनएमयू को चाहिए कि सिंडिकेट का पूरा सदुपयोग करके विश्वविद्यालय विकास को संकल्पित हो और ईमानदारी से उसे मूर्तरूप दें ।