समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उप्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इन दिनों वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए योगी सरकार को घेरते देखे जा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने प्रदेश में गौशालाओं में गौमाताओं के संरक्षण व दुर्दशा पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ‘योगी राज में गौमाताओं की दुर्दशा हो गई है। अयोध्या, कन्नौज समेत पूरे यूपी की सरकारी गौशालाओं में अफसरों के संरक्षण और भाजपाइयों की मिलीभगत से गौमाताओं की हत्या की जा रही। गौमाता के चमड़े का व्यापार हो रहा! योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद संभालने में आप सर्वथा अयोग्य साबित हुए हैं।’
सपा अध्यक्ष ने पार्टी के ऑफिशियल ट्वीटर से पोस्ट कर कहा कि ‘कन्नौज की बदहाली के लिए भाजपा सांसद जिम्मेदार! जिले की गौशालाओं में भूख से गौवंशों की मौत हो रही हैं। भाजपा के सांसद व विधायक ने कन्नौज को अपने भ्रष्टाचार का शिकार बना दिया है। इत्र नगरी के अस्पताल, गौशाला, विद्यालय सब बर्बाद होते जा रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार विफल साबित हो रही।’