आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने आते ही साउथ की फिल्मों को पछाड़ना शुरू कर दिया है। जी हां, एक तरफ अयान मुखर्जी की फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर ही संजू और टाइगर जिंदा है के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दूसरी तरफ मृणाल ठाकुर की फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की रेस में दौड़ रही है। वहीं, कोबरा और कार्तिकेय 2 का हाल जानने के लिए पढ़िए हमारी रिपोर्ट…
ब्रह्मास्त्र
शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रविवार तक 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, शनिवार तक आते-आते यह आंकड़ा 41.36 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। लोगों में अयान मुखर्जी की फिल्म का क्रेज इस कदर बना हुआ है कि रविवार को ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन में और इजाफा हुआ और इसने 42-43 करोड़ का कारोबार कर लिया। इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकएंड पर कुल 122.58 रुपये की कमाई कर डाली।
सीता रामम
मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना और दुलकर सलमान-स्टारर ‘सीता रामम’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 92.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तमिल में 38.63, तेलुगू में 11.1, मलयालम में 5.07 और हिंदी में 4.08 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली यह फिल्म अपनी लागत पहले ही निकाल चुकी है। वहीं अब ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म जल्द ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
कोबरा
दूसरे हफ्ते के अंत तक चियान विक्रम की फिल्म ‘कोबरा’ ढेर हो गई। ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली फिल्म दो हफ्ते में सिर्फ 42 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है। यानी 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक अपनी लागत निकाल पाने में नाकामयाब रही।
कार्तिकेय 2
निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन अभिनीत कार्तिकेय 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर चुकी है। जी हां, अनुपम खेर के कैमियो को प्रदर्शित करने वाली कार्तिकेय 2 ने वर्ल्डवाइड करीब 116 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।