टीवी के लोकप्रिय अभिनेता करण मेहरा 10 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। पंजाब में जन्में करण मेहरा ने टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई ही है। हालांकि यह कम ही लोग जानते होंगे कि करण न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों संग भी का कर चुके हैं। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर अभिनेता की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं।
करण मेहरा का जन्म 10 सितंबर 1982 में पंजाब के जालंधर में हुआ था। बाद में उनका परिवार दिल्ली में बस गया और यहीं करण मेहरा ने एनआईएफटी से डिजाइनिंग की पढ़ाई की। करण मेहरा के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पढ़ाई के बाद बतौर ट्रेनी डोमिनोज पिज्जा में भी काम करते थे और इसके अलावा करण मेहरा मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग भी कर चुके हैं।
इन दिग्गज निर्देशक संग किया काम
जानकारी के मुताबिक, करण मेहरा जब शुरुआत में मुंबई आए थे तब उस दौरान उन्होंने निर्देशक राजकुमार हिरानी के और राम गोपाल वर्मा के असिस्टेंट के तौर पर काम किया। इस दौरान उन्होंने चार फिल्में कीं। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग क्लासेस भी लीं।
इस सीरियल से मिला बड़ा ब्रेक
साल 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 में भी करण मेहरा ने काम किया लेकिन इसी बीच उन्हें टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक के किरदार के लिए ऑफर मिला। इस शो के बाद से करण मेहरा घर-घर पहचाने जाने लगे। इस शो में उन्होंने तकरीबन सात साल तक काम किया।
बात करें निजी जिंदगी की तो करण मेहरा ने निशा रावल से शादी की। दोनों ने लव मैरिज थी। साल 2017 में उनका एक बेटा भी हुआ लेकिन टीवी के इस लविंग कपल के बीच अचानक अनबन की खबरें सामने आने लगीं और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं।