बिहार में मानसून हालांकि दो-चार दिन देरी से आने की बात कही जा रही है लेकिन इसका असर अभी से बिहार में देखा जा रहा है। बिहार के कई हिस्सों में लगातार हल्की बारिश के साथ हवा चल रही है। गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ है। सुबह से ही धूप खिली रहने के कारण दिन चढ़ते-चढ़ते गर्मी का एहसास होने लगा।
शनिवार और रविवार को भी बिहार के सभी जिलों के एक-दो जगहों पर बूंदा-बांदी होने की उम्मीद जतायी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने येलो-अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिम ट्रफ-रेखा पूर्वी बिहार से उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों तक झारखंड और ओडिशा से गुजर रही है। इसके कारण पटना समेत अन्य जगहों पर बादल छाए रहेंगे। वहीं, राज्य के उत्तर पूर्व और दक्षिण भाग के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अररिया जिले के सिकटी में सबसे ज्यादा बारिश 24.6 मिमी हुई। किशनगंज जिले के तैयबपुर में 14.6 मिमी, किशनगंज के गलगलिया में 12.4 मिमी, भागलपुर के कोलगांव में 10.6 मिमी, कटिहार के बरारी में 8.8 मिमी, पूर्णिया के डेंगराघाट में 7.4 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 7.2 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 7.1 मिमी, लखीसराय में 6.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 5.8 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गुरुवार को खगडिय़ा का तापमान सबसे अधिक रहा, जो 39 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इसके बाद पटना का स्थान रहा यहां का अधिकतम पारा 37.6 डिग्री, गया का 36.6 डिग्री, भागलपुर का 37.2 डिग्री, पूर्णिया का 35.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर का 36.7 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 33.6 डिग्री, छपरा का 35.8 डिग्री, दरभंगा का 35.2 डिग्री, सुपौल का 34.6 डिग्री डेहरी का 37.8 डिग्री, मोतिहारी का 36.0 डिग्री, शेखपुरा का 37.8 डिग्री, माधोपुर का 37.8 डिग्री, जमुई का 36.5 डिग्री, बक्सर का 36.9 डिग्री, औरंगाबाद का 38.7 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।