Search
Close this search box.

लालबागचा राजा के विसर्जन के लिए उमड़े श्रद्धालु, धूमधाम से दी विदाई, देखें

Share:

Ganesh Visarjan 2019 Live Updates: लालबाग के राजा की विदाई में उमड़े  मुंबईकर, ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते नजर आए लोग | Jansatta

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बप्पा की विदाई के अंतिम दिन भी  सड़कों पर  जनसैलाबउमड़ रहा है। धूमधाम से विशाल प्रतिमाओं को समुद्र तटों पर ले जाया जा रहा है। इस बार कोरोना से राहत के कारण दो साल बाद धूमधाम से यह पर्व मनाया गया। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के बाद 10 दिनों तक उनका हर्षोल्लास से पूजन किया गया।

वहीं अंतिम दिन भी लालबागचा राजा को विदा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती दिख रही है। गणेश प्रतिमाओं की स्थापना अपनी मान्यता के अनुसार एक दिन से लेकर तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिन तक की जाती है। दसवें दिन यानी अनंत चतुदर्शी के मौके पर उनका विसर्जन किया जाता है। इस मौके पर कामना की जाती है कि लोक कल्याण के लिए हे गणनायक अगले बरस जल्दी आना।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news