सपा के पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में आरोपी करवरिया बंधुओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मंगलवार को एक माह की पैरोल दी थी। न्यायालय ने मेडिकल आधार पर करवरिया बंधुओं व उनके रिश्तेदार रामचंद्र तिवारी को पैरोल दी थी। यह सभी बर्ष 2019 से जेल में बंद है। बृहस्पतिवार को कार्ट के आदेश आने के बाद देर रात जेल प्रशासन ने कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया व उनके रिश्तेदार रामचंद्र तिवारी को एक माह की पैरोल पर छोड़ दिया।
पूर्व विधायक बीमार होने के कारण एसआरएन में भर्ती है उन्हें वहीं से पैरोल दे दी गई। पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया का वाराणसी का एक मामले में वारंट होने के कारण उन्हें बृहस्पतिवार को पैरोल पर नहीं छोड़ा गया। शुक्रवार को कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें भी पैरोल पर छोड़ दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि उदयभान, कपिल मुनि, सूरज भान करवरिया के अलावा रामचंद्र तिवारी को पैरोल पर छोड़ा गया है।