आयकर विभाग के मुताबिक, एक अप्रैल से 8 सितंबर, 2022 तक रिफंड घटाने के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा। यह विगत समान अवधि के शुद्ध संग्रह से 30.17 फीसदी अधिक है।
प्रत्यक्ष कर संग्रह मौजूदा वित्त वर्ष में 35.46 फीसदी बढ़कर 6.48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें व्यक्तिगत आयकर भी शामिल है। यह संग्रह 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 37.24 फीसदी है।
आयकर विभाग के मुताबिक, एक अप्रैल से 8 सितंबर, 2022 तक रिफंड घटाने के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा। यह विगत समान अवधि के शुद्ध संग्रह से 30.17 फीसदी अधिक है। इस दौरान 1.19 लाख करोड़ रुपये के रिफंड दिए गए, जो पिछले साल से 65.29% ज्यादा है। व्यक्तिगत आयकर में 44.37 फीसदी व कॉरपोरेट कर में 25.95 फीसदी इजाफा हुआ है। 2022-23 के लिए 14.20 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर जुटाने का लक्ष्य रखा है।
गाड़ियों की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी
सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग से अगस्त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 2,81,210 इकाई पहुंच गई। सियाम के मुताबिक, इस दौरान सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 18 फीसदी बढ़ गई।