सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हाईस्कूल (जीएचएस) के बाहर बच्चा चोर पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। सुबह अभिभावक जब बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए आए थे कि इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति एक बच्ची का हाथ पकड़कर ले जा रहा। अभिभावकों को जब शक हुआ तो उन्होंने इसे पकड़ लिया। इसके पास से ब्लेड, टेप, पांच पैकेट परफ्यूम और झोला आदि बरामद किया गया है। इसको लेकर स्कूल से लेकर अभिभावकों में हड़कंप मचा रहा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी अपने को मानसिक रोगी बता रहा है। बताया जाता है कि उसके साथ आए अन्य आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। यह किसी वाहन से यहां पहुंचे थे और कुछ बच्चों को अपने साथ ले जाने की फिराक में थे।
बेहोशी वाला परफ्यूम बरामद
आरोपी युवक के पास से बेहोशी वाला पांच पैकेट परफ्यूम बरामद किया गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चों को बहला फुसलाकर कुछ दूर पर ले जाने के बाद बेहोश करके वाहन में भर लिया जाता है। ब्लेड, टेप, झोला आदि सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
आरोपी युवक के पास से बेहोशी वाला पांच पैकेट परफ्यूम बरामद किया गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चों को बहला फुसलाकर कुछ दूर पर ले जाने के बाद बेहोश करके वाहन में भर लिया जाता है। ब्लेड, टेप, झोला आदि सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस वीरेंद्र यादव का कहना है कि युवक के घरवालों से बात हुई है उनका कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है वह मूल रूप से फूलपुर का रहने वाला है । उसके पिता दिल्ली में रहकर बिजनेस करते हैं। पिता के साथ ही वो रहता था। पिता का कहना है कि वह तीन-चार दिन से गायब था।