कुल्लू – मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हुए जबरदस्त सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रकों के पड़खचे उड़ गए। हादसा गुरूवार मध्यरात्रि उस दौरान हुआ जब शहर के समीप महादेवी तीर्थ वैष्णो माता मंदिर के समीप दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर उस दौरान हुई जब यूपी का ट्रक चालक बंदरोल सब्जी मंडी से सेब भर कर मंडी की तरफ जा रहा था कि महादेवी के समीप सामने से एक ट्रक एचपी 11बी – 0905 तेज रफ्तारी से आया और सेब से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों को भारी नुक्सान पहुंचा ओर सड़क मार्ग पर पलट गए। ट्रक में भरे सेब सड़क मार्ग पर बिखर गए।
सड़क हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि घायलों में चमन लाल निवासी कटला धार, बिलासपुर, विजय कुमार निवासी करीम नगर, मैनपूरी, उत्तरप्रदेश व नीरज कुमार निवासी मैनपूरी, अरन मंडल, उत्तरप्रदेश शामिल है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।