विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 10-12 सितंबर को सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा करेंगे। भारत के विदेश मंत्री के रूप में यह सऊदी अरब की उनकी पहली यात्रा होगी।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ भारत-सऊदी अरब सामरिक भागीदारी परिषद के ढांचे के तहत स्थापित राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति (पीएसएससी) की उद्घाटन मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
दोनों मंत्री पूरे द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और पीएसएससी समिति के चार संयुक्त कार्य समूहों के तहत प्रगति पर चर्चा करेंगे। इसमें राजनीतिक और कांसुलर, कानूनी और सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक और रक्षा सहयोग पर संयुक्त समिति शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में इन समूहों और वरिष्ठ अधिकारियों (सचिव स्तर पर) की बैठकें हुई हैं। दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र, जी20 और जीसीसी में अपने सहयोग सहित पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्री यात्रा के दौरान अन्य सऊदी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के महासचिव डॉ. नायेफ फलाह मुबारक अल-हजरफ से भी मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और उन्हें बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगी।
भारत-सऊदी अरब संबंध पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सांस्कृतिक और रक्षा क्षेत्रों सहित काफी मजबूत हुए हैं। कोविड महामारी के दौरान भी दोनों देशों का शीर्ष नेतृत्व निकट संपर्क में रहा।