Search
Close this search box.

माउंट अली रत्नी टिब्बा पर ट्रैकिंग पर गए पश्चिम बंगाल के चार पर्यटक लापता, रेस्क्यू टीम रवाना

Share:

Places to visit in West Bengal, पश्चिम बंगाल के कुछ ऐसे पर्यटन स्थल, जो  करते आए हैं शुरू से लेकर अब तक पर्यटकों को आकर्षित - famous places in west  bengal in

जिले में 5458 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट अली रत्नी टिब्बा से ट्रेकिंग के लिए गए पश्चिम बंगाल के चार पर्यटक लापता हो गए हैं। लापता सदस्यों की सूचना टीम के साथ गए रसोइए ने वापस मलाणा पहुंच कर दी है। इसके बाद रेस्क्यू टीम रवाना की गई है।

जानकारी के अनुसार बंगाल के पर्यटक अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मण्डल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) माउंट अली रत्नी टिब्बा से ट्रेकिंग के लिए गए थे। उनके साथ रसोइया रंजन दास भी था। रंजन दास ने बताया कि उनके साथ गए लोग ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए हैं। वह किसी तरह वापस मलाणा पहुंचा और उसने इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी है।

जिला प्रशासन ने अटल बिहारी माउंटेनियरिंग संस्थान मनाली की एक टीम को रेस्क्यू के लिए मौके की ओर रवाना किया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि टीम रवाना कर दी गई है और इसके रेस्क्यू ऑपरेशन से वापस आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। लापता चारों पर्वतारोहियों की तलाश के लिए लोकल रेस्क्यू टीम की भी मदद ली जा रही है। तलाश में गई रेस्क्यू टीमों को सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news