मनरेगा श्रमिकों को अब कार्यस्थल पर हीं मजदूरी मिल जाएगी। इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नही पड़ेगी। कार्यस्थल पर भुगतान करने के लिए तैयारी शुरू भी कर दिया है। बैंकिंग कारेस्पोंडेंट (बीसी) सखी आधार कार्ड जरिए भुगतान करेंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। आधार कार्ड के जरीए बीसी सखी कार्यस्थल पर भुगतान करेंगी।
गांवों को लोगों को आसानी से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत बीसी सखी का चयन किया गया है। अब बीसी सखी की ओर से 1238 गांवों में मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर भुगतान करेगी। इससे बीसी सखी को आर्थिक लाभ मिलेगा। इसमें बीसी सखी को 100-499 रुपया भुगतान करने पर 1.25 रुपये, 500-999 पर 1.80 रुपये, 1000-1499 पर चार रुपये, 2000-2499 पर छह रुपये, 2500-2999 पर 6.75 रुपये, 3000-4999 पर नौ रुपये, 5000-7999 पर आठ रुपये, 8000-10,000 रुपये के भुगतान पर दस रुपये कमीशन मिलेगा। जिससे बीसी भी आर्थिक रूप से मजबूत होगी। बीसी सखी की ओर से मजदूरी भुगतान करने पर कमाई बढ़ेगी। वहीं श्रमिकों को मिलने वाली मजदूरी में कोई भी हेरफेर नहीं कर सकता है। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्यस्थल पर मजदूरी का भुगतान बीसी सखी के माध्यम से कराया जाएगा। जिससे श्रमिकों को समय से भुगतान मिलेगा और बीसी सखी की आय बढ़ेगी। इसे लेकर पूरी तैयारी भी कर ली गयी है। आधार कार्ड के माध्यम से कार्यस्थल पर बीसी सखी मजदूरी का भुगतान करेंगी।