दिल्ली हाई कोर्ट आज (शुक्रवार) दिल्ली हिंसा के आरोपित उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। दिल्ली पुलिस 7 सितंबर को हाई कोर्ट में अपनी दलीलें पूरी कर चुकी है।
उमर खालिद के वकील दिल्ली पुलिस की दलीलों का आज जवाब देंगे। 6 सितंबर को दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर अमित प्रसाद ने जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी के व्हाट्स ऐप ग्रुप की चैट के बारे में जानकारी दी थी। 23 अगस्त को उमर खालिद की जमानत का विरोध करते हए दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में दलील दी थी कि शाहीन बाग का धरना महिलाओं की ओर से किया गया स्वतंत्र आंदोलन नहीं था। धरना और प्रदर्शन स्थल योजनाबद्ध तरीके से मस्जिदों के नजदीक बनाए गए थे। 2 अगस्त को अमित प्रसाद ने कहा था कि 13 दिसंबर 2019 को सबसे पहली हिंसा हुई। ये हिंसा शरजील इमाम की ओर से पर्चे बांटने की वजह से हुई।