इलाहाबाद विश्वविद्यालय आए जाने माने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने विश्वविद्यालय के सुंदरीकरण के कार्यों को देखा और इसकी सराहना भी की।
इस दौरान प्रकाश झा ने अपनी आने वाली वेब सिरीज के कुछ हिस्सों की शूटिंग विश्वविद्यालय परिसर में करने की अनुमति मांगी। कुलपति ने उन्हें मदद के लिए आश्वस्त किया और साथ एक फिल्म निर्देशक के रूप में उनके कार्यों की सराहना की।
प्रयागराज में पिछले कुछ दिन से चल रही तिग्मांशु धुलिया की वेब सीरीज गर्मी की शूटिंग बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस बस स्टेशन पर हुई। इस दौरान यहां दोपहर बाद नवाब युसूफ रोड साइड मुंबई से आई टीम ने शूटिंग की। इसके लिए रोडवेज की एक बस को भी किराये पर लिया गया। बताया जा रहा है कि बस वाराणसी के कैंट डिपो की थी। शूटिंग के लिए बस में जिस स्थान पर कैंट डिपो लिखा था उसे ढक दिया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि शूटिंग के लिए रोडवेज ने 50 हजार रुपये किराया लिया। शाम तक यह शूटिंग पूरी हो गई थी।