बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 9 सितंबर 1975 को राज कुंद्रा का जन्म लंदन में हुआ था। राज कुंद्रा के पिता लुधियाना से लंदन गए और वहां कंटेक्टर का काम करने लगे। उनकी मां भी एक दुकान पर असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं। उन्होंने लंदन से ही अपनी स्कूल शिक्षा हालिस की, लेकिन 18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उन्हें एक बिजनेस आइडिया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बातने जा रहे हैं।
नेपाल जाकर बदली जिंदगी
पढ़ाई छोड़ने के बाद वह दुबई गए और फिर वहां से नेपाल, जहां उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गए। नेपाल में उन्होंने पशमीना शॉल खरीदे और उन्हें ले जाकर लंदन में बेचा। इससे उन्हें काफी मुनाफा हुआ और उन्होंने यह काम करना शुरू कर दिया। राज ने दुबई में एजेंशियल जनरल ट्रैडिंग कंपनी स्थापित की और जब वह अच्छे से चलने लगी तो वह बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में राशि भी लगाने लगे। इतना ही नहीं राज कुंद्रा ने सतयुग गोल्ड, बैसियन हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चेन और सुपर फाइट लीग में निवेश किया हुआ है। ऐसे में अब वह अरबों की संपत्ति के मालिक हैं।
पहली शादी नहीं हुई थी कामयाब
राज कुंद्रा ने बिजनेसमैन की बेटी कविता कुंद्रा से 2003 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी डेलिना भी है, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और उन्होंने 2006 में तलाक ले लिया। कहा जाता है कि कविता उस वक्त प्रेग्नेंट थी और दोनों की शादी टूटने की वजह राज की शिल्पा शेट्टी के साथ बढ़ रही नजदीकियां थीं। कविता ने शिल्पा शेट्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उनकी बेटी डेलिना 2 महीने की थी, तभी राज ने कविता को तलाक का नोटिस से दिया था।
2009 में की शिल्पा से शादी
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों एक डील के चलते मिले थे। राज ने परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन में शिल्पा की मदद की थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे, लेकिन शिल्पा राज की पहली शादी के बारे में जानकार हैरान थीं। हालांकि वह ये नहीं जानती थी कि राज अपनी पत्नी से तलाक की बात कर चुके हैं। तलाक के बाद राज ने शिल्पा को फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया और दोनों ने नवंबर 2009 में शादी की ली। दोनों के दो बच्चे वियान और समीशा हैं।