अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन इससे पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। जहां कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है तो वहीं कुछ लोग इसकी कहानी को बेहद कमजोर बता रहे हैं। तो चलिए देखते हैं कि ब्रह्मास्त्र को लेकर पब्लिक का क्या है रिव्यू।
ब्रह्मास्त्र देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स एक के बाद एक तेजी से इसके रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर ने लिखा लेजर शो जैसा एक्सपीरियंस। कुछ लोगों को फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘अंत में फिल्म देखी। पटकथा सबसे खराब स्तर की उम्मीद नहीं थी, कहानी निशाने पर नहीं है। फिल्म में सबसे अच्छी चीज शाहरुख खान का कैमियो है। रन टाइम को 20-25 मिनट कम किया जा सकता था’।
एक यूजर ने ब्रह्मास्त्र पर अपना रिव्यू देते हुए लिखा-‘सबसे अच्छी बात यह है कि अयान मुखर्जी ने हर अभिनेता को अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया है। उदाहरण के लिए: नागार्जुन का चरित्र बहुत अच्छा है और फिल्म को स्टार-स्टड बनाने के लिए फिलर नहीं है, वीएफएक्स के लिए उनके शब्द सच हैं।’
सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र को लेकर जो रिव्यू आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म की पटकथा अच्छी नहीं है जबकि वीएफएक्स में रोशनी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। जबकि कुछ लोगों को वीएफएक्स कमाल के लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मीडिया स्क्रीनिंग समाप्त….एक दोस्त जिसने फिल्म देखी वह कहता है कि यह कुछ ऐसा है कि जिसे पहले कभी बॉलीवुड ने नहीं बनाया। यह एक काल्पनिक पौराणिक दुनिया में जीवन भर की सवारी होगी। शुरुआती दृश्य, चरित्र परिचय और क्लाइमेक्स आग है। यह फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।
ब्रह्मास्त्र को लेकर अभी शुरुआती तौर पर पब्लिक को जो भी रिव्यू हो…फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है या खराब यह तो टिकट खिड़की से होने वाले कलेक्शन से ही पता चलेगा। फिलहाल एडवांस बुकिंग में ब्रह्मास्त्र ने अच्छी कमाई की है, जिसके हिसाब से पहले दिन फिल्म की बंपर ओपनिंग होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 410 करोड़ का बड़ा बजट निकालना भी मेकर्स के लिए एक चुनौती है।