फिल्म खैरी का दिन की सफलता से पूजा को मिली खास पहचान
बौडिगी गंगा गढ़वाली फीचर फिल्म से गढ़ फिल्मों में कदम रखने वाली उत्तराखंड की उदयीयमान अभिनेत्री पूजा काला सुपरहिट फिल्म खैरी का दिन में अपने शानदार अभिनय से इन दिनों सुर्खियों में हैं। हालांकि वह मानती हैं कि सफलता की ऊंची उढ़ान भरने के लिए अभी संघर्षों के सफर जारी हैं।
खैरी का दिन फिल्म की शानदार सफलता से उत्तराखंडी फीचर फिल्मों के सुनहरे दौर की शुरुआत हो चुकी है। गढ़वाल की इस ब्लाकबस्टर फिल्म में एक छोटी सी भूमिका में अपने शानदारआभिनय की छाप छोड़ने वाली पूजा काला का कहना है कि यह उनका सौभाग्य उन्हें भी फिल्म में किरदार निभाने का मौका मिला।
मूल रूप सेपौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लॉक के पोखाल गांव की रहने वाली पूजा का कहना है कि बचपन से ही उसका सपना था कि वह अभिनेत्री बनें। यह सपना कब उनका जनून बन गया उन्हें खुद इसका पता ही नही चला। दर्जनों सुपरहिट एलबमों में काम कर चुकी अभिनेत्री पूजा काला के मुताबिक पिछले तेरह वर्षों से वह लोक संस्कृति के कार्यक्रमों से जुड़ी रही हैं। थियेटर का अनुभव रखने वाली पूजा काला ने बताया कि किसी भी कलाकार के लिए अपने अभिनय को मांझने के लिए सबसे जरूरी है थियेटर का एक्सपीरियंस।
उन्होंने बताया कि,वह लगातार थियेटर से जुड़ी रही हैं। पूजा ने बताया कि परिवार के सपोर्ट की वजह से ही उसके सपनों को पंख लगे।अपने माता पिता और भाई बहनों सभी के सहयोग के बूते ही वह गढ़ अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं।