रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना ने एफसी विक्टोरिया प्लज़ेन को 5-1 से हराकर खिलाफ चैंपियंस लीग में जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की। लेवांडोव्स्की की चैंपियंस लीग में यह छठीं हैट्रिक थी। इसी के साथ लेवांडोव्स्की के अब प्रतियोगिता में 89 गोल हो गए हैं।
घरेलू टीम बार्सिलोना ने मैच में शानदार शुरूआत की। मैच के 13वें मिनट में जूल्स कौंडे ने फ्रेंक केसी को पास दिया और उन्होंने हेडर के जरिए गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 34वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने गोल कर बार्सिलोना की बढ़त दोगुनी कर दी। हालांकि 44वें मिनट में जन सिकोरा ने गोल कर विक्टोरिया प्लज़ेन का खाता खोला। हॉफ टाइम से ठीक पहले लेवांडोव्स्की ने एक और गोल कर बार्सिलोना की बढ़त 3-1 कर दी।
मध्यांतर तक बार्सिलोना की टीम 3-1 से आगे थी। मध्यांतर के बाद मैच के 67वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए बार्सिलोना के लिए चौथा गोल किया। चार मिनट बाद ही 71वें मिनट में फेरान टोरेस ने गोल कर बार्सिलोना की बढ़त 5-1 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।