सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनिया गांव स्थित एक कुएं में बुधवार को करीब सात फीट का जहरीला किंग कोबरा मिलने से गांव में लोगों में दहशत है। वन विभाग की टीम करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर नौगढ़ जंगल में छोड़ने के लिए रवाना हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कुएं के आस-पास से गुजरने पर अंदर से अजीब तरह की आवाज सुनाई दे रही थी। शक होने पर जब गांव के लोगों ने कुएं के अंदर देखे तो पानी में सांप दिखाई दिया। पहले तो लोगों ने सोचा कि कोई साधारण सर्प होगा। रस्सी डालकर निकलने की कोशिश की गई। कुएं के अंदर आधे हिस्से पर आते ही कोबरा के फुफकार से सभी के हौसले पस्त हो गये।
इसकी सूचना लोगों ने संबंधित वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद वन रक्षक सैमुद्दीन और सतेंद्र कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया। वन क्षेत्राधिकारी वीपी चौबे ने बताया कि यह किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांप में गिना जाता है। काफी बड़ा होने के कारण टीम को कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ा। यह 14 वर्ष का सात फीट लंबा और छह किलोे का कि ंग कोबरा है। यह पांच इंच मोटा है। इसका फन सात इंच के करीब है। इसके काटने के एक घंटे के अंदर के भीतर समुचित इलाज नहीं होने पर बचना नामुमकिन है। संवाद