स्टाइल में रहने के लिए सिर्फ कपड़ों और मेकअप की ही जरूरत नहीं होती, बल्कि बालों को भी उस तरह से मेनटेन करना पड़ता है। अक्सर हेयर कट के मामले में लड़कियां दूसरों की नकल करती दिखती हैं, लेकिन बाद में उन्हें एहसास होता है कि वो बाल तो उन पर सूट ही नहीं कर रहे। इसकी बड़ी वजह होती है हेयर स्टाइल का फेस शेप के अनुसार न चुना जाना।
अक्सर हेयर स्टाइल करवाते वक्त या फिर हेयर कट लेते वक्त हम दूसरों की नकल भी कर जाते हैं। अपनी खास सहेली या किसी कलीग का लुक देखकर मन करता है कि हम भी वैसे ही बाल रखें। और, बिना ये सोचे समझे कि हमारा चेहरा- मोहरा उससे कुछ अलग है, हम उसी तरह की स्टाइल को अपना भी लेते हैं। अफसोस बाद में होता है कि, हमने क्या सोच कर वैसे बाल रखे। या, मायूसी होती है कि जैसा स्मार्ट या स्टाइलिश लुक कलीग का है, वैसा हमारा नहीं लग रहा।
स्क्वेर शेप्ड फेस माथे से लेकर जॉ लाइन तक एक ही जैसा होता है। इस चेहरे पर स्टेप्स कट सूट करते हैं। साथ ही मिड की जगह साइड पार्टिशन ज्यादा जंचता है। साइड पार्टिशन के साथ बाल जितने ज्यादा लेयर्स में होंगे उतने खूबसूरत लगेंगे। थोड़ा बाउंस देने के लिए आप मांग को बदल-बदलकर ट्राई कर सकती हैं।
चेहरा यदि गोल है तो थोड़ा सोच समझ कर स्टाइल चुनना चाहिए। चेहरे को चारों तरफ से बैलेंस करना जरूरी होता है। साथ ही फेस कट्स हाइलाइट हो सकें इसके लिए भी बालों की स्टाइल पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। चेहरा एकदम गोल हो तो बाल थोड़े लंबे रखें। सामने के बालों की लेंथ थोड़ी छोटी रखकर पीछे के बाल लंबे रखें। इससे चेहरे का लुक लंबा लगेगा। फेस पर गिरती डीप वेव्स भी चेहरे का लुक निखारेंगीं।
इसमें गलती कलीग की या उस हेयर स्टाइल की नहीं है। गलती है आपके फैसले की, जिसे आपने बिना सोचे समझे ले लिया और अब आपके पास पछताने के अलावा कोई चारा नहीं है। ये बात ध्यान रखने वाली है कि आप जब भी कोई नया हेयरकट लेने जाएं या, बालों को स्टाइल कराने जाएं, तब अपने चेहरे की बनावट पर जरूर गौर करें। उसके अनुसार बाल रखेंगी तो आपके चेहरे की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ती हुई लगेगी।
हार्ट शेप फेस माथे की तरफ से चौड़ा रहता है जबकि जबड़े की तरफ संकरा हो जाता है। इस चेहरे पर ऐसे बाल रखें जो कंधे से थोड़े ऊपर हों। नीचे की तरफ इनमें थोड़ा बाउंस और कर्ल्स दे दें। जबड़े की तरफ से पतला चेहरा, बालों की इस स्टाइल से भरा-भरा लगेगा।
ओवल शेप चेहरा चौड़ाई के मुकाबले लंबा ज्यादा होता है। इस तरह का फेस हेयर स्टाइलिस्ट का फेवरेट होता है, क्योंकि इन पर छोटे से लेकर लंबे, हर तरह के बाल अच्छे लगते हैं।
लॉन्ग फेस तकरीबन ओवल फेस की तरह ही होता है। लेकिन लंबाई के मामले में ये थोड़ा ज्यादा होता है, जिस वजह से जॉ लाइन के पास से ऐसा चेहरा पतला नजर आता है। इसलिए हेयर कट ऐसा चुनें जो ऊपर से प्लेन हो लेकिन जॉ लाइन के पास आते आते थोड़ी भरी हुई नजर आए।
डायमंड शेप चेहरा माथे की तरफ से और जॉ लाइन की तरफ से पतला होता है। जबकि बीच से यानि चीक बोन के पास से थोड़ा चौड़ा होता है। इस तरह का चेहरा काफी कम देखने को मिलता है। इस तरह के चेहरे पर कम लेंथ के बाल सूट करते हैं। शोल्डर या कॉलर बोन तक कटे बाल ऐसे चेहरे पर सबसे अच्छे लगते हैं।