Search
Close this search box.

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राजधानी में लगाएंगे क्रिकेट का तड़का, आईपीएल सा दिखेगा नजारा

Share:

सांकेतिक तस्वीर

आपको पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज श्रीसंत के बीच आईपीएल में हुई तकरार याद है न। अब लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि 17 सितंबर से पांच अक्तूबर तक प्रस्तावित लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीन मुकाबलों की मेजबानी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम को मिली है।

यहां 18, 19 और 21 सितंबर को होने वाले मैचों में वीरेंद्र सहवाग की गुजरात जायंट्स, हरभजन सिंह की मनीपाल टाइगर्स, गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स की टीमें आपस में टकराएंगी। श्रीसंत भी इस लीग का हिस्सा हैं।

बुधवार को जारी शेड्यूल के तहत लखनऊ में 18 सितंबर को मनीपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स, 19 को गुजरात जायंट्स बनाम मनीपाल टाइगर्स और 21 को इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स के मैच होंगे। लीग में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे।

इनमें न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, श्रीलंका के अंजथा मेंडिस और वेस्ट इंडीज के लिंडल सिमंस (गुजरात जायंट्स), ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, द. अफ्रीका के लांस क्लूज्नर, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटाफ (मनीपाल टाइगर्स), ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जानसन, द. अफ्रीका के जैक कालिस, न्यूजीलैंड के रास टेलर, बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा (इंडिया कैपिटल्स) में खेलते नजर आएंगे।

इंग्लैंड के मैट प्रायर, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, विंडीज के फिडेल एडवर्ड (भीलवाड़ा किंग्स) में चमक बिखेरेंगे। लीग में भाग लेने वाले भारतीय दिग्गजों में विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (गुजरात जायंट्स), मो. कैफ (मनीपाल टाइगर्स), प्रवीण तांबे (इंडिया कैपिटल्स) और श्रीसंत (भीलवाड़ा किंग्स) हैं।

महिला टी-20 व सैयद मुश्ताक अली भी लखनऊ में

लीजेंड्स लीग और भारत-द. अफ्रीका वनडे के अलावा शहर में 11 से 22 अक्तूबर तक सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के 21 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा सीनियर वीमेन इंटर जोनल टी-20 लीग का पूरा आयोजन भी इकाना में होगा। आठ से 16 नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता के भी 16 मुकाबले इकाना में खेले जाएंगे।

आईपीएल सा दिखेगा नजारा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह अक्तूबर को प्रस्तावित वनडे मुकाबले से पहले स्टेडियम को लीजेंड्स लीग के तीन मैचों की मेजबानी मिलना अच्छी बात है। लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के हिस्सा लेने से लखनऊवालों को आईपीएल सा नजारा देखने को मिलेगा। 17 की सुबह मनीपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी राजधानी पहुंच जाएंगे। – उदय सिन्हा, एमडी, इकाना स्पोर्ट्स सिटी

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news