कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नफरत और बंटवारे की राजनीति में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। अब वह देश को खोना नहीं चाहते हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्यार नफरत को जीत लेगा। आशा डर को हरा देगी। हम सब मिलकर इसे मात देंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि 07 सितंबर एक ऐसा दिन है जब देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा शुरू करेगी। आज का दिन शांत, चिंतन और नए सिरे से संकल्प का दिन है। भारतीय राजनीति में यह एक टर्निंग पॉइंट है। एक नई शुरुआत का प्रतीक है।
उल्लेखनीय है कि आज राहुल गांधी कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शाम 5 बजे औपचारिक शुरुआत करेंगे। यह यात्रा शुरू करने से पहले राहुल श्रीपेरंबुदुर पहुंचे। वह पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी के स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। राहुल यहां पर पार्टी की ओर से आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए।