भारतीय किसान यूनियन चढूनी का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर से उनके निवास स्थान पर मिला। अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि पिछले सीजन में बेमौसम बरसात के कारण यमुनानगर जिले में तकरीबन 12 हजार एकड़ गेहूं की फसल तबाह हो गई थी, जिसका आज तक मुआवजा नहीं मिला है।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात की कि पिछली फसल गेहूं की बरसात के कारण तबाह हो गई थी और अब धान की फसल में बीमारी आ गई है। जिसके कारण धान की फसल में पौधे बड़े छोटे हो रहे हैं। बहुत से खेत ऐसे हैं जो बिल्कुल ही खत्म हो चुके हैं। जिन खेतों में 1 किलो भी अनाज पैदा नहीं होगा। धान की खराब फसल की विशेष गिरदावरी के लिए मंत्री से बात की और अपनी समस्या रखी। उन्होंने कहा कि देह श्यामलात जमीनों के मुद्दे पर भी शिक्षामंत्री से विचार विमर्श हुआ और इसका इंतकाल ना तोड़ने की बात कही। तकरीबन 1 घंटा से किसानों की वार्ता हुई और शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि मैं भी धान की फसल का दौरा करूंगा और विशेष गिरदावरी के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। उन्होंने जिले की टूटी सड़कों के मुद्दे पर भी बात की।