शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर बनाया गया नया बस स्टैण्ड लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा इस बस स्टैण्ड का उद्घाटन किया गया है, जिसके बाद से रोडवेज द्वारा बसों का संचालन नए बस स्टैण्ड से शुरू कर दिया गया है। शहर से काफी दूर होने के कारण लोग परेशान है। इस परेशानी से खफा विद्यार्थियों ने बुधवार को नए बस स्टैण्ड पर प्रदर्शन किया।
शहर की बजाय बाईपास होकर नए बस स्टैण्ड पर बसें जाने से छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नए बस स्टैण्ड का गेट बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी और नेशनल हाइवे पर भी जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि फतेहाबाद में पहले बस स्टैण्ड शहर के बीचों-बीच था। गांवों से शहर आने के बाद उन्हें अपने शिक्षण संस्थानों तक जाने के लिए कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन अब नया बस स्टैण्ड बनने के बाद बस चालक अपनी बसों को शहर के बीच वाले बस स्टैण्ड की बजाय बाईपास होते हुए नए बस स्टैण्ड पर लेकर जाने लगे हैं। नया बस स्टैण्ड शहर से काफी दूर पड़ता है। नए बस स्टैण्ड पर बसें जाने से उन्हें अपने शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए जहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं वे शिक्षण संस्थान पहुंचने में काफी लेट हो जाते हैं। इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इन छात्रों ने मांग की कि फतेहाबाद आने वाले बसों को शहर के बीचों-बीच स्थित बस स्टैण्ड तक लेकर जाया जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।