वाराणसी के कोतवाली थाने में मंगलवार को पानदरीबा के पार्षद अंकित यादव सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयायस सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पार्षद अंकित और उसके दोस्तों के खिलाफ आरोपी हिमांशु यादव के पिता श्याम बाबू यादव उर्फ भाला यादव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। वहीं घटना के दो दिन बाद इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज होने से दोनों गुटों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार रात विशेश्वरगंज तिराहे पर पानदरीबा वार्ड के पार्षद अंकित यादव, विशाल यादव और साहिल यादव का उधर से गुजर रहे नक्खीघाट निवासी सपा नेता के पुत्र हिमांशु से पुरानी अदावत को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इस दौरान हिमांशु ने असलहा निकालकर अंकित सहित उसके साथियों के ऊपर फायर झोंक दिया था। जिसमें उसके दोनों साथी घायल हो गए थे।
इस मामले में विशाल और साहिल की तहरीर पर हिमांशु यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा था कि हिमांशु की तलाश की जा रही है, लेकिन मंगलवार को कोतवाली थाने पहुंचे हिमांशु के पिता ने तहरीर देकर पार्षद अंकित यादव सहित चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 427, 504, 506 और 307 के तहत केस दर्ज कराया। दोनों पक्षों से हुए क्रास केस को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है।