Search
Close this search box.

बोल्ड सीन करने के लिए जानी जाती हैं राधिका आप्टे, इस निर्देशक ने बदल दी थी अभिनेत्री की किस्मत

Share:

राधिका आप्टे

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। राधिका आप्टे की तमाम फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, इसलिए उन्हें ओटीटी क्वीन भी कहा जाता है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लाखों फैंस के दिलों पर कब्जा किया है। अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में एक दशक से ज्यादा का समय बिता चुकी हैं। राधिका आप्टे को ज्यादातर बोल्ड विषयों पर फिल्में करने के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी में काफी कूल हैं। तो चलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर अभिनेत्री से जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं।
राधिका आप्टे

राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे में हुआ था। वह महाराष्ट्रियान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अभिनेत्री की फिल्मों में एंट्री भी बेहद ही फिल्मी तरीके से हुई थी। दरअसल जब वह क्लासिकल डांस सीख रही थीं, उसी दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर की नजर अभिनेत्री पर पड़ी। राधिका की आकर्षक मुद्रा ने डायरेक्टर को प्रभावित कर दिया था। उसी दौरान डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म का ऑफर दे दिया था।
विज्ञापन
राधिका आप्टे

हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। राधिका आप्टे ने अपने करियर में बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा अभिनेत्री ने ‘मांझी’- द माउंटेन मैन फिल्म में अपनी अदाकारी से वाहवाही बटोरी थी। इसके अलावा  ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘रक्त चरित्र’, ‘रक्त चरित्र 2’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘बदलापुर’, ‘हंटर’ और पैडमैन जैसी फिल्में में भी नजर आ चुकी हैं। इस दौरान उनके अभिनय को जमकर सराहा गया।
राधिका आप्टे

फिल्मों में काम करने के दौरान अभिनेत्री के अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं। जिसके बाद राधिका आप्टे लंदन कंटेपरेरी डांस सीखने के लिए चली गईं। जहां अभिनेत्री की दोस्ती फेमस म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से हो गई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और राधिका बेनेडिक्ट टेलर के साथ लिव इन में रहने लगीं।
विज्ञापन
राधिका आप्टे, बेनेडिक्ट टेलर

राधिका आप्टे की शादी से जुड़ी एक काफी दिलचस्प कहानी है। दरअसल राधिका आप्टे अपनी ही शादी में फटी-पुरानी साड़ी पहनकर पहुंच गई थीं। इसके लिए उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा भी किया था। राधिका ने बताया था कि उन्होंने अपनी रजिस्टर्ड शादी की थी। इस दौरान वह फटी और छेद वाली साड़ी पहनकर पहुंची थीं। क्योंकि अभिनेत्री अपनी दादी के काफी करीब हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसा करने का फैसला लिया। हालांकि बाद में अभिनेत्री ने अपनी शादी के लिए नया आउटफिट खरीदा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news