Search
Close this search box.

पार्सल सेवा शुरू करने सहित यात्री सुविधा को लेकर कुलियों ने सांसद से लगाई गुहार

Share:

राकेश सिन्हा से मिलने पहुंचे कुली

कोरोना लॉकडाउन के समय बेगूसराय स्टेशन पर बंद किए गए माल पार्सल सेवा को फिर से शुरू करने की मांग तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार को बेगूसराय स्टेशन के कुली बंटी कुमार महतो, विनोद कुमार महतो एवं अमरजीत सहनी सहित अन्य ने राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा से मिलकर सेवा फिर से शुरू करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही बेगूसराय स्टेशन पर रुकने वाली प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि, महत्वपूर्ण ट्रेनों का लूज टाइमिंग खत्म करने तथा थ्रू गुजरने वाली गाड़ियों का ठहराव देने के साथ-साथ यात्री से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर भी गुहार लगाई है।

इन लोगों ने बताया कि पूर्व में बेगूसराय स्टेशन पर माल पार्सल सेवा उपलब्ध थी, लेकिन कोरोना के कारण पार्सल सेवा बंद कर दिया गया। अब सब कुछ सामान्य हो चुका है, सभी ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन बेगूसराय स्टेशन पर माल पार्सल सेवा आज तक शुरू नहीं की गई है।जिसके कारण हम लोगों की रोजी-रोटी पर भी समस्या उत्पन्न हो गई है, स्थानीय व्यापारी, कारोबारी, मजदूरों एवं ठेलावालों को काफी परेशानी हो रही है। इसीलिए वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, कटिहार-पटना इंटरसिटी, मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, महानन्दा एक्सप्रेस एवं नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव अवधि पांच मिनट करने के साथ माल पार्सल सेवा भी शुरू हो किया जाय।

16 घंटा 30 मिनट में बेगूसराय से नई दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेनों गुवाहाटी-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सिलचर-नई दिल्ली साप्ताहिक पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अगरतल्ला-नई दिल्ली- फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, गुवाहाटी-बाड़मेर, गुवाहाटी-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन एवं गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव बेगूसराय में दिया जाए। सहरसा-बेगूसराय-हावड़ा सुपरफास्ट नई ट्रेन दी जाए। 13155/56, 15233/34, 13165/66 को बरौनी-बेगूसराय-मुंगेर-जमालपुर-क्यूल रूट से डायर्वट की जाए।

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का भागलपुर तक तथा पाटलिपुत्र-यशवंतपुर साप्ताहिक ट्रेन एवं पटना-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार सहरसा तक हो। बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू का विस्तार मानसी किया जाए। समस्तीपुर-भागलपुर नई एक्सप्रेस (भाया- बेगूसराय-मुंगेर रूट से) ऑफिस समय पर सुबह-शाम प्रदान की जाय। कोशी एक्सप्रेस का लूज टाइमिंग समाप्त कर 09:50 बजे सुबह में पटना पहुंचना तथा डाउन में शाम पांच बजे पटना से चलाई जाय। बरौनी-सिकन्दराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुनः चालू हो। भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एवं हवीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का स्पेशल अधिभार हटाकर स्थाई नई ट्रेन के रूप में चलाई जाय। डिब्रुगढ़-बेगूसराय-नई दिल्ली सुपर फास्ट द्वि-सप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस का लूज टाईमिंग समाप्त हो।

बेगूसराय स्टेशन के उत्तर स्टेबलिंग लाईन, लुप लाईन प्लेटफार्म नंबर-चार एवं पांच का निर्माण कराया जाए तथा उत्तर साईड बुकिंग ऑफिस खुले। भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस सुबह में दरभंगा पहुंचे तथा डाउन में जयनगर से दोपहर तीन बजे चले। मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू साप्ताहिक ट्रेन को त्रैसाप्ताहिक की जाय। मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन में बेगूसराय स्टेशन से पुन: सामान्य कोटा बहाल की जाय, इसे विगत जून से पुल्ड कोटा कर दिया गया है। इसमें कम टिकट कटता है। राकेश सिन्हा ने तमाम मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news